Wednesday, December 29, 2021
बेटे की शादी के बाद काम पर लौट एक्टर मिलिंद गुणाजी। पर्यावरण संरक्षण औऱ पक्षी बचाओ के खास प्रदर्शनी में हुए शामिल !
Friday, December 24, 2021
OMG ! Actress Urvashi Sharma effortlessly lifts 80 kilos! Video Goes Viral on Social Media
Wednesday, December 22, 2021
The Black Horse Grows Wings!
When the world shut down due to pandemic, the Kala Ghoda Art Festival (KGAF), one of the largest multicultural festivals in the world, went global with its digital avatar, hosting over 70 online programs across nine days. This was last year.
2022 February brings with it the proverbial phoenix with the KGAF theme ‘Udaan’, lending it new wings.
The wind beneath the wings will be the main venues over 9 days including the beautiful 100 year old heritage building – Chhatrapati Shivaji Maharaj Vastu Sangrahalaya (formerly Prince of Wales Museum) which contains the Children’s Museum, Coomaraswamy Hall, the Amphitheatre, the lawns and some beautiful outdoor spaces; Max Mueller Bhavan – which has a respected exhibition space dedicated to art and architecture, The NGMA Auditorium, Horniman Circle Garden, Kitab Khana, the streets and Kala Ghoda precinct. Since the streets will not be blocked this year, the ground installations are minimal, and they will have mostly aerial Visual Arts installations, keeping with the theme Udaan, replete with décor lighting as well. In the past, murals have been painted on some building facades. The KGAF is working on art installations that extend beyond the precinct as well.
Keeping in mind COVID protocols, social distancing and registrations are a must to prevent random walk-ins. Double vaccination certificates will be checked, and for children traveling with parents, the Aarogya Setu app will be checked.
Workshops, heritage walks and street plays will be conducted as well as the visual art installations, literature, theatre, cinema, music and dance events among others.
KGAF has always drawn unprecedented crowds. The waiting list will be long! However, all programs are free and no tickets will be sold. Each person entering the venues will be registered.
Considering that Kala Ghoda Art Festival’s mandate is to use its surplus funds to restore buildings and heritage monuments in and around the area with restored projects like the Muljee Jetha Fountain, the K.E Synagogue and Bomanjee Hormarjee Clock Tower, which have been awarded UNESCO awards.
Brinda Miller, Festival Director, KGAF, is elated. "Kala Ghoda Art Festival's date with Mumbai is again keeping with our promise for the 23rd year, celebrating art and culture in its finest form. Our partners and collaborators are holding hands with us once again to ensure that the spectacular return of the on-ground festival is as radiant as ever. To avoid overcrowding and to adhere to Covid protocols, we have focused more on aerial installations, and fewer ground events. Also, our stalls are virtual with the Kala Ghoda Art Kart (KGAK) opening the marketplace to the world, in terms of both participation and purchase. And of course, the art kart is open through the year, starting Dec 10. We are looking forward to everyone joining our proverbial Dark Horse that has taken wings with the concept, Udaan that strengthens our global footprint in 2022."
Here’s to support the 22-year-old iconic festival that draws over half a million people from all walks of life and see it grow its patronage from strength to strength yet again...
Monday, December 20, 2021
काळा घोडा आर्ट कार्ट (KGAK) १० डिसेंबर २०२१ ते ३० नोव्हेंबर २०२२ पर्यंत
काळा घोडा असोसिएशनने खास क्युरेट केलेल्या ऑनलाइन मार्केटप्लेसचा उद्देश भारतभर पसरलेल्या अस्सल कला निर्माण करणारे समुदाय आणि लहान-लहान कारागीर यांच्यातील दरी भरून काढणे हा आहे. “आर्ट कार्टच्या माध्यमातून आमचा प्रयत्न, शिल्पकारांच्या अनोख्या कथा आणि निर्मिती समोर आणण्याचा आहे. काळा घोडा आर्ट कार्ट फेब्रुवारीच्या नऊ दिवसांपुरता मर्यादित राहणार नाही तर वर्षभर चालेल. त्यामुळे काळा घोडा परिसर कलाकारांचे आश्रयस्थान म्हणून समोर येईल.” असे काळा घोडा असोसिएशनच्या अध्यक्षा ब्रिंदा मिलर यांनी सांगितले.
काळा घोडा आर्ट कार्टमध्ये भारतातील कुशल कारागिरांनी बनवलेल्या कापडी दागिन्यांपासून ते स्कार्फ, शर्ट्स आणि घरासाठींच्या शोभेच्या वस्तूंपर्यंत सर्व प्रकारचे स्टॉल्स असतील. या आर्ट कार्टसाठी देशभरातून एकूण ५०० पेक्षा जास्त कारागिर, संस्थांनी रुचि दर्शवली होती. त्यापैकी सर्वोत्कृष्ट अशा ५० पेक्षा जास्त कलाकार आणि कारागिरांना काळा घोडा आर्ट कार्टमध्ये संधी देण्यात येणार आहे. “काळा घोडा आर्ट कार्टमधील अनेक स्टॉल भारतातील विविध राज्यांतील आहेत. आम्ही किरकोळ विक्रेत्यांच्या तुलनेत कारागिरी आणि डिझाइन्सकडे जास्त लक्ष देतो. पारंपारिक भारतीय कला शैलींवर लक्ष केंद्रित करून कलेक्शनमध्ये पर्यावरणपूरक आणि समकालीन उपयुक्तता मूल्य शोधतो,” अशी माहिती काळा घोडा आर्ट कार्टचे क्यूरेटर मयंक वल्लेशा यांनी दिली.
आर्ट मार्टमध्ये येणाऱ्या रसिकांना हरियाणातील हिस्सार येथील हाताने नक्षीकाम केलेली सुंदर पादत्राणे, कोरड्या पानांपासून बनवलेल्या प्रिंटच्या साड्या, अहमदाबादमधील प्लास्टिकच्या कचऱ्यापासून बनवलेल्या पिशव्या आणि छत्तीसगढच्या बस्तर जिल्ह्यातील सुक्या दूधीपासून आणि कागदापासून बनवलेले विंड चाइम आणि दिवे येथे पाहायला आणि विकत घ्यायला मिळतील.
देशात अजूनही अशा काही व्यक्ती आणि गट आहेत ज्यांनी अजूनही पारंपरिक विणकाम टिकवून ठेवले आहे. अशा व्यक्ती आणि संस्था जागतिक व्यासपीठावरही पाहायला मिळतात. या संस्था व्यक्ती पारंपरिक अभिव्यक्ती, योजना आणि कलाकृतींचा वापर सध्याच्या महानगरीय जीवनासाठी उपयुक्त ठरतील अशा प्रकारे तयार करतात.
“हरित आणि हवामान/प्राण्यांसाठी काम करणाऱ्या संघटनांना देखील आम्ही या कार्टमध्ये स्टॉल्स लावण्यासाठी आग्रह केला आहे. जगामध्ये चांगले काम करून जीवनमान सुधारण्यास मदद करण्यास तयार असलेल्या व्यक्ती आणि संस्थांना KGAK मदत करण्यास सतत सक्षम आहोत.” असेही ब्रिंदा मिलर यांनी यावेळी सांगितले.
Saturday, December 11, 2021
साल 2022 में हैं एक्ट्रेस दिव्या दत्ता का हैं ये खास एजेंडा! परफेक्ट अचीवर अवार्ड पर बताई ये बात
बॉलीवुड की बोल्ड ,और बिंदास अदाकारा, दिव्या दत्ता । जिनके अदाकारी की तूती तो मायानगरी में बोलती है ही साथ ही किसी भी विषय पर बेबांकी से दिए गए उनके विचार सुर्खिया भी बटोरते हैं। दिव्या दत्ता का कद भले ही छोटा हो लेकिन उनके अभिनय की लंबाई आसमाँ से ऊंची हैं। ऐसा कोई अवार्ड नही जो मिस दत्ता से अन्छुआ हो।
हाल ही में दिव्या को आइकोनिक परफेक्ट वर्सटाइल एचीवर का अवार्ड दिया गया। ये अवार्ड दिव्या को इंडस्ट्री में उनके अमूल्य सहयोग और महिला शक्ति को उजागर करने के लिए दिया गया । परफेक्ट मैगज़ीन की एडिटर डॉ. खुशी गुरुभाई कहती हैं कि " हम हमेशा से उन महिलाओं को सलाम करते हैं जो बड़ी ही निर्भीकता से महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं और समाज में बेबांकी से अपनी बात रखती हैं। जब हमने दिव्या के सपोर्टिंग एक्ट्रेस कहे जानेवाले उनके स्टेटमेंट को पढ़ा तब मैं इनकी दिलेरी मान गयी "
हाल ही में दिव्या ने उन्हें सपोर्टिंग एक्ट्रेस बुलाये जाने की तीखी आलोचना की थी उन्होंने कहा था कि उन्हें वर्सटाइल एक्ट्रेस कहे न कि सपोर्टिंग ।
इस अवार्ड फंक्शन में दिव्या ने साल 2022 में उनके खास एजेंडे के बारे में बात की । दिव्या ने कहा कि " मेरी आनेवाली फिल्में दिबाकर बनर्जी की 'तीस ' हैं। डायरेक्टर उमेश शुक्ला की 'आंख मिचौली ' , कंगना रानौत की 'धाकड़ ' और 'शर्मा जी बेटी'.
इसके अलावा दिव्या ने बताया कि बहुत ही जल्द वो एक बड़े ओटीटी प्लेटफार्म के लिए शो कर रही हैं । उनके पास 3 शार्ट फिल्में हैं और वह एक इंटरनेशनल फिल्म भी कर रही हैं। इसके अलावा दिव्या की शार्ट फिल्म 'शीर खुरमा' काफी फेस्टिवल्स में धूम मचा रही हैं। यू कहे कि आनेवाला साल दिव्या दत्ता के लिए और उनके चाहनेवालों के लिए ढेर सारी सौगात लेकर आ रहा हैं।
Friday, December 10, 2021
Esha Deol bags Iconic Perfect Achiever Actor-Producer Award
Actor Esha Deol Takhtani, who has proved her mettle of being the chip off the old block became producer this year with short film Ek Dua where she was the lead actor as well.
This besides her latest web show on Hotstar titled Rudra: The Edge of Darkness, alongside Ajay Devgn. While the web show is slated to release in early 2022, Esha has bagged the Iconic Perfect Achievers' Award as Actor-Producer for her award-winning performance in Ek Dua.
Says Dr Khooshi Gurubhai, Editor, Perfect Woman Magazine, the driving force behind the awards, "Esha chose a film that brought to light the evils of gender discrimination and skewed gender dynamics that affect Indian families. We are proud of her as an actor, and more proud that she chose such a subject. She truly deserves this award."
More power to Esha!
Monday, December 6, 2021
Rupali Suri lauded for her performance in Dad, Hold My Hand
Saturday, December 4, 2021
Friday, December 3, 2021
डॉ गीत एस . ठक्कर की रिपब्लिकन फ़िल्म एंड टीवी एशोसिएशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति
बता दे डॉ गीत एस.ठक्कर एक नामचीन समाजसेविका हैं। उनका गुजराती समाज में भी अच्छा वर्चस्व है। डॉ गीत परफेक्ट वूमेन मैग्जीन की चीफ एडिटर भी है, जिसके माध्यम से परफेक्ट अचीवर अवार्ड्स समारोह भी आयोजित किये जाते है। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने डॉ गीत एस . ठक्कर के पार्टी प्रवेश करने पर खुशी जाहिर की। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ गीत ने इस मौके पर श्री आठवले के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और ग़रीबो, शोषितो,महिलाओं, फ़िल्म इंडस्ट्री में मजदूरों ओर सभी कलाकारों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया। डॉ गीत एस .ठक्कर के पार्टी में प्रवेश करने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
Thursday, December 2, 2021
एक फोन कॉल से हुए राज़ी, एक्टर कबीर बेदी ने इस फिल्म की शूटिंग के लिए तय किया 8 घण्टे का रोज़ाना सफर !
अपने वक्त के सफल अभिनेता और हैंडसम हंक कबीर बेदी का जलवा 75 साल की उम्र में भी बरकरार हैं। वेब सीरीज़ हो या फिल्म हो, कबीर बेदी की मौजूदगी अपने आप मे खास हैं और उनके चाहनेवालों की दुआएं भी उनके साथ हैं।
बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में अपने अदाकारी का लोहा मनवा चुके कबीर बेदी को किसी भी रोल के लिए राजी करना आसान काम नही हैं। लेकिन हाल में एक फिल्म की नरेशन फोन पर ही सुनने के बाद मि.बेदी ने तुरंत हामी भर दी , अब चाहे उस फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें घंटो भर ट्रेवल क्यों न करना पड़े।
जी हां, फिल्म 'द जांगीपुर ट्रायल' के डायरेक्टर देबादित्य बंदोपाध्याय और क्रिएटिव प्रोड्यूसर अमित बहल ने जब कबीर बेदी को फोन पर कहानी सुनाई, तब उन्हें फिल्म का प्लाट बेहद पसंद आया और उन्होंने तुरंत हामी भर दी।
और शूटिंग के लिए सबसे पहली फ्लाइट लेकर वो सिटी ऑफ जॉय यानि कि कोलकाता पहुँचे जहाँ से 8 घंटे और अंदर जांगीपुर, मुर्शिदाबाद, मोरेगांव,अज़ीमगंज और बेहरामपुर जैसे कोसो दूर लोकेशन पर पहुँचते थे।
हर दिन उसी जोश के साथ सेट पर आते थे जैसे पहले दिन ।सेट पर बाकी स्टार कास्ट उनका खुले दिल से स्वागत करते थे। कबीर बेदी कहते हैं कि " मुझे फिल्म की कहानी ,उसका प्लाट और स्टार कास्ट बहुत अच्छी लगी। इसमें इतने अच्छे अभिनेता हैं जो अपने उम्दा अभिनय से फिल्म को एक अलग ही मुकाम पर लेकर जाएंगे ।"
75 साल की उम्र में 150 फिल्में कर चुके, इंडियन , अमेरिकन और इटालियन फिल्मो में तूफानी पारी खेल चुके एक्टर कबीर बेदी की कड़ी मेहनत फिल्म' द जांगीपुर ट्रायल " में भी नजर आएगी।
अगर शूटिंग लोकेशन की बात की जाए तो 'द जांगीपुर ट्रायल' की शूटिंग ऐसी जगहों पर हुई है जहाँ पर आज तक किसी हिंदी फिल्म की शूटिंग नही की गई हैं। पश्चिम बंगाल से भी 8 घंटे दूर इन खूबसूरत जगहों पर प्रकृति अपनी बाहें पसारे हुए हैं। वहाँ की खूबसूरत हवेलियों और नजारों को डायरेक्टर ने इस फिल्म में कैप्चर किया है । फिल्म की कहानी इतनी दमदार लगी कि शहर से 8 घण्टे लगातार अंदर गांव के तरफ रोजाना सफर करने के बावजूद ये सारे सितारे उत्साहित रहते थे।
फिल्म 'द जांगीपुर ट्रायल' एक मल्टीस्टारर फिल्म हैं । हर किरदार अपने आप में काफी अहम हैं। हर किसी के तार कहानी से जुड़े हैं । कबीर बेदी के अलावा फिल्म में अहम किरदार में हैं ज़ाकिर हुसैन, जावेद जाफरी जिनके वृजेश हिरजी,कनन अरुणांचल,अमित बहल, इश्तेयाक खान, सुशील पांडे, रवि झंकल, जय उपाध्याय, दीपक काज़ीर, समीक्षा भटनागर, चिराग वोरा, राजेश खट्टर और सताब्दी रॉय। जो वेस्ट बंगाल में 3 बार मेंबर ऑफ पार्लियामेंट रह चुकी सुपरस्टार , और इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाने जा रही हैं।
सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म, गोल्डन एरा में सिंगल थिएटरस में हो रही हलचल को दिखाएगी और वही से पनपे एक मर्डर मिस्ट्री को । जिसे सुलझाने के रोमांचक सफर को जांगीपुर ट्रायल में बखूबी दिखाया जाएगा।